हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 37 हजार से नीचे
मुंबई/ नई दिल्ली : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन स्वतंत्रता दिवस के बाद खुले शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती तेजी के बाद गिरावट का रुख दिखाई दिया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 72 अंक की तेजी के साथ 37,383.00 के स्तर पर खुला. इसी तरह 50 अंक वाला निफ्टी 14 अंक चढ़कर 11,043.65 के स्तर पर खुला. कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.45 बजे सेंसक्स 185.21 अंक गिरकर 37126.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 55.6 अंक की कमजोरी के साथ 10973.80 के स्तर पर देखा गया. शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसक्स 337 अंक लुढ़कर 37,000 से भी नीचे चला गया था. इसी तरह निफ्टी 11 हजार से नीचे 10,924.30 के स्तर पर देखा गया.शुरुआती कारोबार में येस बैंक, ओएनजीसी, कोल इंडिया, इन्फोसिस, सन फार्मा के शेयर में तेजी दर्ज की गई. वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों में टूट दिखाई दे रही है. जिन शेयर में गिरावट आई उनमें हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, वेदांता, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स प्रमुख हैं. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 353.37 अंकों की तेजी के साथ 37,311.53 पर और निफ्टी 103.55 अंकों की तेजी के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ था.