हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 9 लोगों की मौत, 19 घायल
हापुड के धौलाना में कैमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बॉयलर फटने से फैक्ट्री में जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से वहां काम कर रहे 9 फैक्ट्री कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। फैक्ट्री में ब्लास्ट और आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ीं
हादसा धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में हुआ जहां बॉयलर फटने से आग लग गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया