हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, 35 घायल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस के सैंज घाटी में 500 फीट गहरी खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। यह हादसा कुल्लू के बान्जार के पास हुआ। राहत और बचाव का काम फिलहाल जारी है। कुल्लू के एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस बस में 50 लोग सवार थे। 15 शवों को अबतक घटनास्थल से निकाला जा चुका है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि यह बस कल्लू बान्जार इलाके से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास अचानक नियंत्रण खोकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद है। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।’