हेमा मालिनी को मिला Indian Film Personality of the Year का खिताब, फिल्म फेस्टिवल का आज हुआ आगाज
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (International Film Festival Of India) के 52वें संस्करण का शनिवार को गोवा में आगाज हो गया है. ये फिल्म फेस्टिवल नौ दिल चलने वाला है. इसका समापन 28 नवंबर को होगा. फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर शामिल हुए हैं. बॉलीवुड कि दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है.
कुछ दिनों पहले सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी कि इस साल हेमा मालिनी और स्क्रीन राइटर प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. हेमा मालिनी को इस खिताब से गोवा में नवाजा गया है.
हेमा मालिनी को मिला अवॉर्ड
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी को ये अवॉर्ड दिया है. जब होस्ट मनीष पॉल ने हेमा मालिनी से उनके फेवरेट किरदारों के बारे में पूछा जो उन्होंने इतने सालों में निभाए हैं तो उन्होंने कहा- सारे ही किरदार मेरे लिए स्पेशल है. हालांकि उन्होंने लाल पत्थर, एक चादर मैली सी, सीता और गीता और शोले को स्पेशल फिल्म बताया.
ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी किया गया शामिल
आपको बता करें पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है. अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की महत्वपूर्णता पर कहा- हमने मेजर ओटीटी प्लेयर्स को विशेष मास्टरक्लास, लॉन्च और पूर्वावलोकन, क्यूरेटेड फिल्म पैकेज के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हिस्सा बनने के लिए न्यौता दिया है.
अनुराग ठाकुर ने बताया अपना फेवरेट डायलॉग
फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से उनका फेवरेट डायलॉग पूछा. करण जौहर पूछते हैं कि हिंदुस्तानी सिनेमा का ऐसा कोई डायलॉग है जो आपके जहन में बिल्कुल बैठ चुका है. या इस डायलॉग को आप बहुत पसंद करते हैं. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कुछ डायलॉग याद रह जाते हैं. शायद ये चक दे इंडिया का डायलॉग है- ‘मुझे न स्टेट्स के नाम सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं. मुझे केवल एक मुल्क का नाम सुनाई देता है वो है इंडिया, चक दे इंडिया.’
आपको बता दें फिल्म फेस्टिवल में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंच अवॉर्ड अमेरिकन फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्जाबो को दिया जाएगा.
फेस्टिवल में आने वाले दिनों में 75 सेलेब्स आने वाले हैं. जिसमें श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा सहित कई कलाकार शामिल हैं. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अ संजे इन द कंट्री, ब्रीदलेस, ऑल द मनी इन द वर्ल्ड जैसी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होने वाली है.