हेमा मालिनी से लेकर अक्षय कुमार तक, इन सेलेब्स ने दी संक्रांति की बधाई
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार पूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. संक्रांति के खास मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं और गुड़ और तिल से बने व्यजंनों का लुत्फ उठाते हैं. संक्रांति का त्योहार लोग मस्ती और उल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन लोग खिचड़ी बनाते हैं और दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है, वहीं दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है. मंकर संक्रांति और पोंगल के शुभ अवसर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
अक्षय ने ट्विटर पर अपने फैंस को संक्रांति की बधाई देते हुए लिखा, ”मीठे गुड़ में मिल जाए तिल… उड़ी पतंग खिल गए दिल”. इसके साथ अक्षय ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं.साउथ में आज के दिन पोंगल का त्योहार मनाया जाता है. इस खास दिन पर लोग अपने घरों को सजाते हैं और पारंपरिक व्यंजन बनाते हैं. एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पोंगल की तैयारियां कर रही हैं. उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने किचन में कुछ बनाते दिख रही हैं.