10 नहीं, 20 लाख नौकरियां देगी नीतीश सरकार-तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है उनकी सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर है. यही वजह है कि सीएम नीतीश कुमार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान किया है. तेजस्वी ने ट्वीट किया है-अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान-10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. जज़्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि- जनता की असली मुद्दा है. बिहार के हर एक नौजवान के दिल में जो उम्मीद और ख्वाहिश थी, हमलोग साथ मिलकर उसपर काम कर रहे हैं.
इससे बड़ा अब क्या होगा?’
तेजस्वी ने कहा कि पिछले चार पांच दिनों से लोग उनसे पूछ रहे थे कि बिहार में युवाओं को कब रोजगार दीजियेगा. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 10 नहीं 20 लाख लोगों को रोजगार देने का ऐलान कर दिया. इससे बड़ा अब क्या होगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की असल मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. सीएम नीतीश ने जो ऐलान किया है उसपर चर्चा होनी चाहिए.
‘बेरोजगारी जनता का सबसे बड़ा मुद्दा’
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी हटाना हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. हम लगातार इस मुद्दे का जिक्र करते रहे हैं. हम जनता के बीच इसको लेकर गए. जनता ने मुझे वोट भी इसी मुद्दे पर दिया है. बिहार के लिए बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. इसे हटाने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.
सीएम ने तेजस्वी की बातों पर लगाई मुहर
दरअसल तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. लेकिन बिहार में उनकी सरकार नहीं बनी. और अब नीतीश कुमार के पाला बदलकर महागठबंधन में शामिल होने के बाद बुधवार को जब नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण किया तब उसके कुछ देर बाद ही तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि बिहार में बंपर बहाली होगी. और अब नीतीश कुमार ने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी से आगे बढ़कर 20 लाख नौकरियां देने का ऐलान कर तेजस्वी की बातों पर मुहर लगा दी है.