14 बागी विधायकों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में काफी उठापटक के बाद भाजपा ने सरकार बना ली है। बीएस येदियुरप्पा (Bookanakere Siddalingappa Yediyurappa) मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। हालांकि कर्नाटक का नाटक अभी खत्म नहीं हुआ।

गुरुवार को प्रदेश के 14 अयोग्य बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। इन्हें कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर केआर रमेश ने अयोग्य घोषित कर दिया था। इन्होंने इसी आदेश को चुनौती दी है। कांग्रेस के 13 और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के 3 एमएलए ने बगावत करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस वजह से कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को कुर्सी गंवानी पड़ गई। स्पीकर रमेश कुमार ने इन 16 में से पहले 3 और बाद में बाकी विधायकों को अयोग्य करार दिया था। ये विधायक 2023 तक राज्य में कोई चुनाव या उपचुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427