2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में डेढ़ रुपये की कटौती
नई दिल्ली : इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमतों में आ रही कमी का असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट पर दिखाई दे रहा है. लगातार 14वें दिन पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल में 10 पैसे की कटौती की गई. कर्नाटक चुनाव के बाद बीते 14 दिन में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 76 रुपये 43 पैसे और डीजल 67 रुपये 85 पैसे के स्तर पर पहुंच गया है. लगातार 14 दिन से हो रही गिरावट बावजूद भी मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा हैं. मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 84.26 रुपये और डीजल 72.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
9 जून को बड़ी कटौती
पिछले 14 दिन में शनिवार यानी 9 जून को डीजल और पेट्रोल के रेट में सबसे बड़ी कटौती गई. इस दिन एक लीटर डीजल के रेट में 32 पैसे और पेट्रोल में 42 पैसे की कटौती हुई. यह 14 दिन की सबसे बड़ी कटौती है. आपको बता दें पिछले एक महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर करीब 3.50 रुपये का इजाफा किया था. कर्नाटक चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को होल्ड पर रखा गया था, जिसके बाद लगातार कीमतों में तेजी देखने को मिली. पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा हैकीमतों में और आएगी गिरावट
क्रूड के दाम में गिरावट आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. दरअसल, 22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें प्रोडक्शन बढ़ाने या घटाने को लेकर फैसला होगा. सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल का मानना है कि 22 जून तक क्रूड में ज्यादा तेजी के आसार नहीं हैं. वहीं, प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में तेज गिरावट बन सकती है. इसका फायदा घरेलू मार्केट में देखने को मिलेगा. इसके अलावा सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर आम आदमी को राहत देने के लिए स्थायी समाधान तलाश रही है.