20 गोलियां, 18 सेकेंड… और खत्म हो गया माफिया अतीक और अशरफ
Prayagraj:उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार रात पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच मौत के घाट उतार दिया गया। अतीक अहमद के 44 सालों की अपराध की कहानी एक मिनट से भी कम वक्त में खत्म हो गई। शूटआउट के वीडियो से सामने आया कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को महज 18 सेकेंड के भीतर मौत की नींद सुला दिया गया। अतीक और अशरफ को जब पुलिस मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी, तभी हॉस्पिटल के बाहर 3 हमलावरों ने फायरिंग कर दी और यूपी के माफिया ब्रदर्स मौके पर ही ढेर हो गए।
- अतीक और अशरफ को लेकर रात 10 बजकर 36 मिनट पर पुलिस कॉल्विन अस्पताल के गेट पर पहुंची।
- 10 बजकर 37 मिनट और 12 सेकंड पर दोनों पुलिस जीप से नीचे उतर चुके थे।
- 10 बजकर 37 मिनट और 14 सेकेंड पर पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल के भीतर जाने लगी।
- शूटरों ने अतीक-अशरफ के पुलिस जीप से उतरने के 32वें सेकेंड में पहली गोली दागी।
- 10 बजकर 37 मिनट और 44 सेकंड पर शूटरों ने अतीक के सिर पर पहली गोली चलाई।
- इसके बाद अतीक और अशरफ को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ 20 राउंड फायर किए गए।
- तीनों शूटर 18 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर अपने मकसद में कामयाब हो चुके थे।
- इसके बाद 10 बजकर 38 मिनट और 02 सेकेंड पर अतीक और अशरफ, दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर लुढ़के पड़े थे और उनके शरीर बेजान हो चुके थे।
- शूटरों ने लगातार कुल 20 गोलियां चलाईं और जीप से उतरने के 50वें सेकंड तक माफिया भाइयों का काम तमाम हो चुका था।
शूटर्स का है पुराना आपराधिक इतिहास
हमलावरों ने पहली गोली माफिया अतीक अहमद के सिर में मारी, जिससे अतीक तुरंत ही ढेर हो गया। अशरफ को भी हमलावरों ने करीब से गोली मारी। शूटआउट के तुरंत बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और तीनों हमलावरों के पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके खिलाफ कहां-कहां केस दर्ज हैं।