200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में, पाकिस्तानी सेना ने दी है स्पेशल ट्रेनिंग
नई दिल्ली: पाकिस्तान में करीब 200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। सुरक्षा बलों को मिली रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकियों को पाकिस्तान के बालाकोट ट्रेनिंग कैंप में पाकिस्तान सेना की 28 बलूच रेजिमेंट ट्रेनिंग दे रही है। जिन आतंकियों को पाकिस्तान सेना ट्रेनिंग दे रही है उनमें जैश ए मोहम्मद के 90, लश्कर के 90 और हिजबुल मुजाहिदीन के 20 आतंकी शामिल हैं। सभी आतंकी थर्मल जैकेट से लैस हैं। पाकिस्तान सेना ने चीन से अपने सैनिकों के लिए ये थर्मल जैकेट खरीदे थे लेकिन अब इसे आतंकियों को मुहैया करा दिया है। आतंकियों को IED ब्लास्ट की भी ट्रेनिंग दी गई है।
आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने 11 नए लॉन्चिंग पैड तैयार किए हैं। इनके जरिए पाकिस्तान इन आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहा है। इन सभी आतंकियों को पाकिस्तान की खुफ़िया ऐजेंसी ISI और पाक आर्मी ने तैयार किया है। इनको पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से भेजने के लिए तैयार किया है।
खबर के अनुसार, खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड पर 200 आतंकवादी मौजूद है। ये सभी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। इनमें सबसे ज्यादा आतंकी जैश और लश्कर के हैं। इन आतंकियों को पाक आर्मी के कैंप में ट्रेनिंग दी गई है। ISI को इस समय जैश के आतंकियों पर सबसे ज्यादा भरोसा है।