2019 के आम चुनाव के बाद कौन होगा अगला पीएम, राहुल गांधी या आप तो अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. दो दिनों के मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे अखिलेश ने कहा कि जिन इलाक़ों में पार्टी मज़बूत है, वहां जल्द उम्मीदवार का एलान करेंगे. साथ ही अखिलेश ने कहा कि 2019 में हमें एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा जो उत्तर प्रदेश से होगा. अखिलेश ने कहा कि देश की जनता नई सरकार और नया प्रधानमंत्री चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अगले आम चुनाव के बाद गठबंधन दलों द्वारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर स्पष्ट उत्तर देने से बचते हुए यह बात कही.जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि वर्ष 2019 में अगले आम चुनाव के बाद वह किसे देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, राहुल गांधी को या खुद को, यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘देश चाहता है कि नई सरकार बने और देश को नया पीएम मिले और आप देखेगें कि चुनाव के बाद देश में नया पीएम बनेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है, वह यूपी से आ जाये.’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार स्थानों में हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो स्थानों पर सपा और बसपा को अपना समर्थन दिया था. आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी आपको जल्द ही पता लग जायेगा. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम भी गठबंधन के पक्ष में है. बीजेपी ने केन्द्र में 47 दलों के साथ गठबंधन बनाया हुआ है.’ उत्तर प्रदेश में गत विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे जबकि बीजेपी लोगों को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करती रही.’ सपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया उनके बसपा प्रमुख मायावती से अच्छे संबंध है और उनकी पार्टी (सपा) उन सभी शक्तियों के साथ है जिनकी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिये है और जो सामाजिक एकता की हिमायती हैं. तीन तलाक के संबंध में विधेयक सदन में लंबित होने के सवाल के उत्तर को टालते हुए उन्होंने कहा, ‘विधेयक जब चर्चा के लिये आयेगा तो आपको हमारी पार्टी के रूख के बारे में पता चल जायेगा.’ केन्द्र सरकार की गंगा सफाई योजना के बारे में अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गंगा मां ने बुलाया है, लेकिन, ‘जो लोग गंगा को धोखा दे सकते हैं. वह आम जनता को क्या बख्शेगें.’ उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा पहले से ज्यादा प्रदूषित हो गयी है. उन्होंने कहा, ‘गंगा की सहायक नदियों की सफाई किये बिना गंगा की सफाई संभव नहीं है.’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में स्वयं सपा सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अब, प्रधानमंत्री उन्ही योजनाओं का पुन: शिलान्यास कर रहे हैं जिनका सपा सरकार पहले ही शिलान्यास कर चुकी है.