22 सितंबर को तय हुई मोदी-ट्रंप की मुलाकात, पाकिस्तान को लगा झटका!
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ होंगे। रविवार देर रात वाइट हाउस ने इस मुलाकात की पुष्टि कर दी।
इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एक साथ संबोधित करेंगे। मोदी-ट्रंप की इस मुलाकात से पाकिस्तान को झटका लगा है। वह काफी समय से कश्मीर मसले को लेकर ट्रंप से मध्यस्थता की मांग कर रहा था।
मोदी और ट्रंप इस साल तीसरी बार मिल रहे हैं। वाइट हाउस की मीडिया सचिव स्टेफिनी ने कहा कि मोदी और ट्रंप की यह साझा रैली भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का अहम मौका होगी। पीएम ऑफिस की तरफ से ही इसके लिए न्यौता दिया गया था।