25 सालों के बाद मंच पर लौटेंगे अमोल पालेकर
मुंबई। वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर मंच पर 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं। वह हिंदी नाटक ‘कसूर’ से वापसी करेंगे। इस थ्रिलर ड्रामा का लेखन और सह-निर्देशन संध्या गोखले ने अमोल पालेकर के साथ मिल कर किया है। पालेकर नाटक में नायक के तौर पर नजर आएंगे।
‘कसूर’ में पालेकर सेवानिवृत्त एसीपी दंडवते के किरदार में नजर आएंगे। इस बारे में पालेकर ने कहा, “तेज भागने वाली कहानी हमें ट्विस्ट के जरिए भटकाती है साथ ही हमारी शालीनता को विचलित करने के साथ हमारी धारणाओं को भी बदल देती है। वहीं गहरा विषय पर्दे के गिरने तक हमारे दिलों दिमाग में घूमता रहेगा।” वह 24 नवंबर को उम्र के 75वें पड़ाव में कदम रखेंगे। इसी दिन टाटा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में इस शो का प्रीमियर किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, “एक कालाकार के तौर पर इस उम्र में यह भूमिका मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि किरदार के लिए जबरदस्त भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा की जरूरत है।”
‘कसूर’ को जेएसडब्ल्यू और अनाम निर्मित संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।