26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड को मिली मंजूरी, दिल्ली-हरियाणा पुलिस की बैठक के बाद फैसला
नई दिल्ली: 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने कहा कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. परेड का रूट कल फाइनल होगा. शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक हुई. इस बैठक के बाद स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है.
‘देश की आन, बान और शान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा’
किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को एतिहासिक परेड होगी. देश की आन-बान-शान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. परेड के रूट में कुछ चेंग होंगे. परेड का रूट कल तक फ़ाइनल हो जाएगा. किसानों ने कहा पुलिस ने बैरीकेड तोड़ने की चेतावनी दी थी लेकिन पुलिस खुद हटाने की मान गई है. यह किसानों की जीत है. दिल्ली पुलिस और केंद्र को परेड पर भी झुकना पड़ा है.
किसानों ने कहा कि दिल्ली की किसान परेड को पूरी दुनिया देखेगी. उन्होंने इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. परेड की टाइमिंग अभी फ़ाइनल नहीं हुई है. परेड 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक चलेगी. योगेंद्र यादव ने कहा कि हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने 26 जनवरी को राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी.