3 Money related lessons: अमीर बना देंगी नीम करोली बाबा की धन से जुड़ी ये 3 सीख, पैसों की नहीं होगी दिक्‍कत

3 Money related lessons: अमीर बना देंगी नीम करोली बाबा की धन से जुड़ी ये 3 सीख, पैसों की नहीं होगी दिक्‍कत

3 Money related lessons:  आज के समय में हर कोई जल्‍द से जल्‍द धनवान बनना चाहता है. पैसों से जुड़ी समस्‍याओं से सब परेशान रहते हैं. अगर आप जीवन में धनवान बनना चाहते हैं तो पैसों से जुड़ी बाबा नीम करोली की सीख आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.  नीम करोली बाबा ने इस युग में धनवान होने के 3 कुछ खास उपाय बताए हैं.

3 Money related lessons: दिखावे के लिए नहीं खर्च करें धन

नीम करोली बाबा के अनुसार, किसी को भी सिर्फ दिखावे के लिए धन नहीं खर्च करना चाहिए. बाबा नीम करोली के अनुसार जो व्‍यक्ति बेकार के दिखावे में ना पड़कर पैसों की बचत करता है तो उसकी जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है. क्‍योंकि कोई इंसान अपने जीवन में तभी धनवान बने रह सकता है, जब वह पैसों की उपयोगिता को समझता हो.

लेकिन इसके साथ ये भी जरूरी है कि हमेशा धन को जमा करके ना रखा जाए बल्कि उस धन को सही समय और सही जगह पर खर्च करें.

Ganga Dussehra 2024: क्‍यों मनाते हैं गंगा दशहरा, क्‍यों इस दिन करना चाहिए गंगा में स्‍नान,क्‍या है महत्‍व?

3 Money related lessons:  सही तरह से करें उपयोग

बाबा नीम करोली का कहा है कि ज्यादा धन होने से ही व्यक्ति को अमीर नहीं माना जा सकता है. अमीर वो होता है जो ये जानता है कि धन का महत्व क्या है और उसकी उपयोगिता क्या है. साथ ही ये भी पता होना चाहिए कि धन खर्च करने का या उसके उपयोग का सही तरीका क्या है. अगर आपके पास जमा धन किसी जरूरतमंद के काम न आ सके तो फिर ऐसी अमीरी का कोई अर्थ नहीं है.

3 Money related lessons: धार्मिक कार्यों में करे खर्च

बाबा नीम करोली कहते हैं कि धार्मिक कार्यों में जितना खर्च करोगे, उतना डबल होकर पैसा वापस आएगा. सिर्फ अपनी सुख- सुविधाओं पर पैसा खर्च करने से आदमीअमीर होकर भी गरीब ही रहता है. हिंदू धर्म शास्‍त्रों में भी 10 प्रतिशत की एक संख्‍या दी गई है, अपने आय में से निकालकर धार्मिक या जरूरतमंद पर खर्च करने से धन की बढ़ोत्तरी होती है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button