5 लाख तक की राशि बैंक में रहेगी सुरक्षित, LIC का बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए कहा है कि IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचा जाएगा। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी। पहले ये सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये की थी। सरकार अपना एलआईसी का बड़ा हिस्सा बेचने का भी ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के बाद विपक्ष ने हंगामा किया।