5G की लॉन्चिंग पर बोले अश्विनी वैष्णव- दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा

नई दिल्ली: भारत में आज से अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज हो गया है, क्योंकि दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को 5जी टेलीफोन सेवाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं. 5जी सर्विस की लॉन्चिंग के इस मौके पर दूरंसचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा.

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर रहे हैं. दूरसंचार के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. टेलीकॉम गेटवे है, डिजिटल इंडिया की नींव है. यह हर व्यक्ति तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने का माध्यम है.’

उन्होंने आगे कहा कि कि पहले टेलिकॉम क्षेत्र में अप्रूवल के लिए औसतन 300 दिन का समय लगता था, अब यह घटकर सिर्फ 7 दिन रह गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का प्रभाव दिख रहा है. आने वाले दिनों में टेलिकॉम सेक्टर में भारत वर्ल्ड लीडर बनकर उभरेगा.

मुकेश अंबानी ने क्या वादा किया
वहीं, अरबपति मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दिसंबर 2023 तक देश भर में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. जियो इस महीने के भीतर तेजी से 5जी सेवाएं शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. IMC 2022 इवेंट में अंबानी ने कहा कि Jio दिसंबर 2023 तक सस्ती 5G सेवाएं लॉन्च करेगा और देश के हर नुक्कड़ को कवर करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने जो दिखाया है, उस पर बहुत गर्व है. सीओएआई (सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और डीओटी (दूरसंचार विभाग) को मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए.

मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G नेक्स्ट जेनरेशन की कनेक्टिविटी की तुलना में कहीं अधिक है. मेरे विचार से यह मूलभूत तकनीक है, जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करती है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427