दिल्‍ली के शास्‍त्री पार्क इलाके में एक ही घर के 6 सदस्‍यों की मौत

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में शुक्रवार को एक घर से 6 लोगों की डेड बॉडी बरामद (Six dead body recover) हुई. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जब वे सो रहे थे, तब उन्होंने कार्बन मोनोऑक्साइड को सूंघ लिया था जो रात भर मच्छर भगाने वाली दवा के जलने के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई थी. नॉर्थ ईस्ट जिले के डीसीपी ने ये जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री पार्क में एक ही परिवार के लोग बीती रात कॉइल जलाकर सो गए थे.  तभी कॉइल के कारण तकिए में आग लग गई. आग लगने से दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई.  जबकि 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है.

डीसीपी उत्तर पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त इस घटना के बारे में बताया है कि बीती रात यानि 30 मार्च की रात पीड़ित परिवार मॉस्किटो काॅइल जलाकर सोया था. 31 मार्च की सुबह सभी लोग कमरे में सभी मृत पाए गए. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि काॅइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड रातभर सांस के साथ अंदर जाने के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427