7’th phase of Lok Sabha Election 2024: 57 सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में वोटिंग जारी,अनुराग ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू,रवि किशन समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
7’th phase of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है.
इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इस फेज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से मैदान में हैं.
7’th phase of Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने के सातवें चरण के लिए हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण के लिए हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/FoHah46wMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
7’th phase of Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के मुद्दों का चुनाव है।”
#WATCH पटना, बिहार: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के… https://t.co/ENc9NUOIqy pic.twitter.com/WOZetAjjJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “आज बहुत अच्छा दिन है पूरे क्षेत्र से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल विक्रमादित्य सिंह नहीं बल्कि पूरे मंडी क्षेत्र के 14 लाख लोगों की जीत होगी। मिलकर हम विकास कार्यों को आगे लेकर… https://t.co/pnt8HK3SzN pic.twitter.com/Bom85dsaOC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
7’th phase of Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है, वोट देने के बाद कंगना रनौट ने बताया कि मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे लोकतंत्र के त्योहार में भाग लें और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है.मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हमें राज्य की सभी 4 सीटें मिलेंगी…हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें 400 पार में योगदान देंगी.’
#WATCH सरकाघाट, मंडी (हिमाचल प्रदेश): मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है। पीएम मोदी ने इस बार करीब 200 रैलियां की हैं। उनका लोहा पूरा देश और… https://t.co/leDJfmn0zF pic.twitter.com/XSMhKOlpvc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
7’th phase of Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने के सातवें चरण में मतदान किया. उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है.
#WATCH उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने के सातवें चरण में मतदान किया।
उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है। pic.twitter.com/VUZdkuamgl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
7’th phase of Lok Sabha Election 2024: RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान करने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है.
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और… https://t.co/RAswTarcvl pic.twitter.com/fevcESjZoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
Modi victory in Varanasi: अब की बार क्या बनेगा काशी में कीर्तिमान? मोदी लगाएंगे जीत की हैट्रिक
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने 2024 के अंतिम चरण में गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/kZpyvc0Hj1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024