PM मोदी का नायडू पर हमला, कहा-मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगाया
विजयवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के तीन राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं। इस कड़ी में वो सबसे पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुंटूर पहुंचकर यहां कृष्णाकटनम BPCL कोस्टल टर्मिनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुंटुर में रैली को संबोधित कर रहे है।
UPDATE…
– यह कल फोटो खिंचवाने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं। बड़ा हुजूम ले के जा-ने वाले हैं। पार्टी का बिगुल बजाने के लिए लेकिन बीजेपी जैसे अपने कार्यकर्ताओं के पैसों से कार्यक्रम करा रही है, वो आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसे निकालकर के जा रहे हैं : पीएम मोदी।
– चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुख्यमंत्री ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का वादा किया था, लेकिन वो उससे मुकर गए। उन्होंने अमरावती के पुनर्विकास का वादा किया था, लेकिन अब वो खुद के विकास में लगे हैं। उन्होंने अमरावती के नव-निर्माण का वादा किया था लेकिन वो खुद के निर्माण में लग गए हैं।
– चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने (चंद्रबाबू नायडू) आंध्र प्रदेश के ‘सन राइज’ का वादा किया था लेकिन अपने ‘सन’ को ही राइज करने में जुट गए हैं। उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया : पीएम मोदी
– न्यू इंडिया को एक नई, साफ-सुथरी, प्रदूषण रहित आर्थिक ताकत बनाना हमारा लक्ष्य है : पीएम मोदी।
– हमारी सरकार भारत को एक स्वच्छ ईंधन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस दिशा में कई परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं : पीएम मोदी।
– ‘केंद्र सरकार ने ‘हृदय योजना’ के तहत अमरावती को विरासत शहर के रूप में चुना है : पीएम मोदी।
– अमरावती को ‘ऑक्सफोर्ड’ कहा जाता है और दूसरे जगहों से युवा यहां अपने सपने पूरे करने आते हैं।
– ‘मैं लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले यहां के युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं’ : पीएम मोदी।
– आंध्र प्रदेश के गुंटुर में पीएम मोदी इस वक्त एक रैली को संबोधित उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत तेलुगु भाषा में बोलकर की।
सत्ताधारी टीडीपी द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन तोडऩे के बाद प्रधानमंत्री की राज्य की यह पहली यात्रा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आंध्र प्रदेश के दौरे से एक दिन पहले राज्य में मोदी विरोधी पोस्टर लगाए गए। कुछ पोस्टरों में ‘मोदी फिर कभी नहीं’ लिखा है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इन पोस्टर्स को किसने लगाया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की राज्य की यात्रा के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन के लिए कहा है। टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पार्टी के नेताओं से बात करते हुए नायडू ने कहा, ‘कल एक काला दिन है। प्रधानमंत्री मोदी उस अन्याय का गवाह बनने आ रहे हैं जो उनके द्वारा आंध्र प्रदेश में किया गया। मोदी राज्यों और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं। राफेल में पीएमओ का हस्तक्षेप राष्ट्र के प्रति अपमानजनक है।
हम पीले और काले शर्ट और गुब्बारे के साथ शांतिपूर्ण गांधीवादी विरोध प्रदर्शन करेंगे।’ चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार लंबे समय से राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा लागू करने की मांग कर रही है।