दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर डटे हैं गुर्जर आन्दोलनकारी

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर समाज 5 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आंदोलन सोमवार को भी जारी है। इस आंदोलन के कारण आज भी कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कइयों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर गुर्जर आंदोलनकारी सोमवार को भी बैठे हुए हैं। इस आन्दोलन को ध्यान में रखते हुए पांच राज्यों में धारा 144 लगा दी गई है। इनमें धौलपुर, करौली, मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर), दौसा, भरतपुर शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के अुनसार, सोमवार को 10, मंगलवार को 12 और बुधवार को 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें हजरत निजामुद्दीन से आने-जाने वाली ट्रेनें भी हैं। इस आन्दोलन से पिछले तीन दिनों में 250 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पश्चिमी रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार, आंदोलन को देखते हुए आगे कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुर्जर आन्दोलन के चलते इन ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है।

इनमें 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 22413 मडगाव- निजामुद्दीन एक्सप्रेस,12415 इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस, 29019/20 मंदसौर-कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, 13239/13237- पटना-कोटा एक्सप्रेस हैं। इन ट्रेनों को रुट डायवर्ट कर दिया गया जिनमें 12316 उदयपुरसिटी-कोलकाता एक्सप्रेस , जयपुर-बांदीकोई-आगराफोर्ट, 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली हैं। इन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है जिनमें 59806 ब्याना-जयपुर पैसेंजर, 59805- जयपुर- ब्याना पैसेंजर हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427