हनोई शिखर सम्मेलन के पहले होगी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए अगले सप्ताह बातचीत करेंगे. यह खबर उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बेजगुन के बयान के एक दिन बाद आई है. बेजगुन ने कहा था कि वियतनाम में निर्धारित शिखर सम्मेलन से पहले दो देशों को और संवाद की आवश्यकता है.
सियोल के राष्ट्रपति के प्रवक्ता किम यूई-कयाम ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नॉर्थ कोरिया और अमेरिका 17 फरवरी के आस-पास एशिया में एक तीसरे देश में बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं.’ बता दें कि ट्रंप और किम 27 से 28 फरवरी तक हनोई में मुलाकात करने वाले हैं, जो कि जून में सिंगापुर में उनके पहले शिखर सम्मेलन के बाद एक खास मुलाकात होगी.सिंगापुर में ट्रंप और किम की ऐतिहासिक बैठक में अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के नेताओं के बीच पहली बार एक दस्तावेज़ तैयार किया गया था. जिसमें किम ने ‘कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने की दिशा में काम करने का वादा किया था.’