दिल्ली: करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में स्थित एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की जान चली गई और 4-5 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह 4:30 बजे के आसपास दिल्ली के करोल बाग में स्थित 4 मंजिला होटल अर्पित पैलेस के टॉप फ्लोर पर कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके बाद 2 लोगों ने जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि आग पहले टॉप फ्लोर में लगी, फिर तेजी से नीचे के फ्लोर की तरफ बढ़ने लगी। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बुझाने के काम में दमकल की 26 गाड़ियां लगी थीं, लेकिन इसपर काबू पाए जाने तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके थे। इस दुर्घटना में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। आपको बता दें कि करोल बाग कमर्शल कम रेसिडेंशल इलाका है और यहां काफी गहमागहमी रहती है। घायलों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल और लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। खबरों के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती 13 लोगों ने दम तोड़ दिया।