सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला , आठ जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हाईवे पर आईडी बलास्ट करने के बाद सेना के जवानों के ऊपर आतंकवादियों ने फायरिंग भी की है। जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया है। इस दौरान आईईडी धमाका हुआ। इस धमाके में 8 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई और 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है। यह काफिला पच्चीस सौ जवानों का काफिला था।
सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि सडक़ पर एक चार पहिया वाहन में आई डी लगाया गया था। कार हाईवे पर खड़ी कर दी गई थी। जैसे ही सुरक्षाबलों का काफिला कार के पास से गुजरा, उसमें ब्लास्ट कर दिया गया।