Pulwama Attack: शहीदों के परिवार को अपनी इनामी राशि देगी ईरानी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ
रणजी चैंपियन विदर्भ ने शनिवार को लगातार दूसरी बार ईरानी कप अपने नाम कर लिया. विदर्भ जीत के करीब पहुंच गई थी. लेकिन दोनों टीम औपचारिकता के तौर पर मुकाबला नहीं खींचना चाहती थी. विदर्भ ने पहली पारी की बढ़त के खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन विदर्भ की टीम जीत से जितनी खुश है, उससे कहीं ज्यादा 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से दुखी है और इसीलिए विदर्भ की टीम ने इनामी राशि शहीदों के परिवार को देने का फैसला किया. मुकाबले में चौथे दिन दोनों टीमे काली पट्टी बांधकर मैदन पर उतरी थी.विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने जीत के बाद कहा कि वसीम जाफर और उमेश यादव की गैरमौजूदगी में भी टीम के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. फजल ने कहा कि इस सीजन में कुछ शतक लगाने की भी खुशी है. उन्होंने कहा कि सपोर्ट स्टाफ के अच्छा साथ दिया और उन्हें सिर्फ एक शुक्रिया बोलना ही काफी नहीं होगा. चैंपियन कप्तान फजल ने कहा कि हम सभी ने शहीदों के परिवार को इसकी इनामी राशि देने का फैसला किया है.