जम्मू-कश्मीर: सोपोर में भीषण मुठभेड़ खत्म, सुरक्षा बलों ने मार गिराए जैश के 2 आतंकी
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जैश के 2 और आतंकवादियों को मार गिराया है। बारामूला जिले के सोपोर में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया था। सोपोर के वारपोरा में पिछले 24 घंटे से ये एनकाउंटर चल रहा था। जब इलाके को घेरा गया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद ये एनकाउंटर शुरू हुआ और मसूद अजहर के दो और लाड़लों को मार गिराया जा चुका है। मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को ही भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को सोपोर के वारपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे। इस सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने शाम करीब 7 बजे इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच यहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब तक जैश के 5 आतंकवादियों का एनकाउंटर हो चुका है।