भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, मसूद अजहर को मिलिट्री हॉस्पिटल से किया शिफ्ट : सूत्र
पाकिस्तान स्थित बहावल में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को रावलपिंडी स्थित एक मिलिट्री हॉस्पिटल से हटाकर बहावलपुर स्थित कोटघनी के पास शिफ्ट किया गया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सीमा पार मौजूद इंटेलीजेंस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले 21 फरवरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने मसूद अजहर को रावलपिंडी में किसी सुरक्षित जगह भेजा था. रावलपिंडी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हेडक्वार्टर भी है.
आपको बता दें पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है, जिसका सरगना मसूद अजहर है. उसे अपनी भारत विरोधी गतिविधियों के चलते जाना जाता है. वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है.सोमवार-मगंलवार की दरम्यानी रात को पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के मिराज विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई