सीमापार वायुसेना की कार्रवाई पर बोले पीएम मोदी- मैं देश नहीं झुकने दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरु में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस रैली में सीमा पार भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए वीर सपूतों की माताओं का नमन किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज खुशी है. हमारा देश सुरक्षित हाथों में है. पीएम मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज चूरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है.पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से OROP को लागू करने का वादा किया था और इसे पूरा भी किया. 35,000 करोड़ रुपए सैनिक परिवारों को दिए हैं. मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को OROP का लाभ मिल चुका. हम न भटकेंगे, न अटकेंगे. हर भारतवासी जीतेगा. राजस्थान ने देश को कई वीर सपूत दिए. हमारे लिए देश दल से भी बड़ा है.