PM Modi in Varanasi: ‘अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया। लोकसभा चुनावों की आहट के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। 2014 में सांसद बनने के बाद ये उनका काशी में 19वां दौरा है। अपने इस दौरे में पीएम काशी में रोड शो तो करेंगे ही साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात भी देने वाले हैं। आज प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का फावड़ा चलाकर भूमि पूजन करेंगे।

-ये काशी विश्वनाथ धाम, अब काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी

-काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है। लोग यहां इसलिए आते हैं कि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। उनकी आस्था को अब बल मिलेगा
-पिछले कई सालों से भोले बाबा की चिंता किसी ने नहीं की, सभी ने अपनी-अपनी चिंता की
-अच्छा हुआ कि भोलेबाबा ने हमारे भीतर एक चेतना जगाई। इसके कारण 40 से ज्यादा पुरातात्विक मंदिर इस पूरे धाम के अंदर से मिले। अब इन मंदिरों की मुक्ति का रास्ता भी खुला है
-अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे
-जब महात्मा गांधी यहां आये थे, तो उनके मन में भी ये पीड़ा थी की भोले बाबा का स्थान ऐसा क्यों?
-BHU के एक कार्यक्रम में बापू अपने मन की व्यथा बताने से खुद को रोक नहीं पाए थे
-सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है
-जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए
-भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है

पीएम मोदी इसके बाद शहर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 में भाग लेंगे। वहां स्वसहायता समूह की पांच महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देंगे। स्वसहायता समूह की कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगी। दीनदयाल अंत्योदय योजना द्वारा संपोषित महिला स्वसहायता समूहों की ओर से प्रधानमंत्री को ‘भारत के वीर’ कोष के लिए एक चेक सौंपा जाएगा। मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वाराणसी का ये मैराथन दौरा सिर्फ काशी तक नहीं है। वाराणसी के बाद प्रधानमंत्री कानपुर और फिर गाज़ियाबाद भी जाएंगे। इन दोनों शहरों में भी पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कानपुर के पनकी ऊर्जा संयंत्र में मोदी 660 मेगावाट क्षमता के विद्युत उत्पादन एवं वितरण इकाई का उद्घाटन करेंगे। वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे से लखनऊ तक मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री आगरा में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी गाजियाबाद में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा) मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो के इस उच्चीकृत गलियारा खंड में आठ स्टेशन होंगे।

प्रधानमंत्री हिंडन वायुसेना केंद्र पर सिविल टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। हिंडन स्थित इस नए नागरिक उड्डयन टर्मिनल से संचालित होनेवाले घरेलू उड़ानों का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा।

मोदी दिल्ली और मेरठ के बीच वाया गाजियाबाद हाई स्पीड और हाई फ्रिंक्वेंसी रेल आधारित रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की बुनियाद भी रखेंगे। प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शिक्षा, आवास पेयजल, स्वच्छता एवं गंदा नाला प्रबंधन संबंधी विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427