PM मोदी गाजियाबाद को आज देंगे 32 हजार करोड़ रुपए की सौगात, मेट्रो, एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जिले को साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे. साथ ही गौतमबुद्धनगर से जुड़ी 1927 करोड़ की मेट्रो रेल सेवा का भी लोकार्पण करेंगे. दोनों जिलों को मिलाकर 34.5 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम के हाथों 15 बड़ी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा. हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा, शहीद स्थल (नया बस अड्डा) से दिलशाद गार्डन के बीच की मेट्रो सेवा का लोकार्पण किया जाएगा. प्रधानमंत्री हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ हाईस्पीड आरआरटीएस परियोजना का शिलान्यास करेंगे.वह गाजियाबाद में शिक्षा, पेयजल, साफ-सफाई, आवास तथा सीवरेज प्रबंधन से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे.