स्ट्राइक को लेकर राजनाथ का बड़ा खुलासा, सीमा पार जाकर सेना ने किए हैं 3 स्ट्राइक
बेंगलुरू। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कर्नाटक के मंगलुरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक के बारे में नई जानकारी दी। उन्होंने एक चौंका देने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में सेना ने सीमा के पार जाकर तीन स्ट्राइक की हैं। जब उरी में हमारे जवानों की हत्या हुई थी तो भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। यह तो आप लोगों को पता ही है।इसी के साथ बीजेपी नेता ने कहा कि दूसरा स्ट्राइक अभी हाल ही में हुआ था, लेकिन मैं आपको तीसरे स्ट्राइक की जानकारी नहीं दूंगा। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाए जाने के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक किया। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के बंकर नेस्तनाबूत हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए एयर स्ट्राइक में 250 से 300 आतंकी ख़ाक हुए थे।