जम्मू-कश्मीर में 5 से 30 जून के बीच 6-8 चरणों में विधानसभा चुनाव संभव : सूत्र
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में रमजान के बाद और अमरनाथ यात्रा से पहले विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 4 जून के बाद 5 से 30 जून के बीच कराए जा सकते हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव 6 से 8 चरणों में हो सकते हैं.