9 साल बाद कराची में खेला गया पहला इंटरनेशनल मैच, पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत
कराची: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 143 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कराची में पिछले नौ साल में यह पहला इंटरनेशनल मैच था.
टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत है.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए. इसके जवाब में मेहमान टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 60 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई. टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है.
सीरीज का दूसरा मैच सोमवार को और तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. सभी मैच कराची में हैं.
आपको बता दें कि 9 साल पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम पर हमला कर दिया था. जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद कोई भी टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती थी.
वेस्टइंडीज के साथ खेला जा रहा टी-20 सीरीज पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए एक बड़ा पहल माना जा रहा है.