राहुल की कमाई पर बीजेपी का हमला, 2004 में 55 लाख की संपत्ति कैसे 2014 में हुई 9 करोड़

भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर नए सिरे से हमला बोला है। भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की चार श्रोतों से आय का हिसाब मांगा है। भाजपा मुख्‍यालय में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पात्रा ने आरोप लगाया कि 4 तरीके से राहुल गांधी ने अपनी सम्पत्ति को बढ़ाया। यही कारण है कि 2004 में जहां राहुल की संपत्ति 55 लाख रुपए थी, वह 2014 में बढ़कर 9 करोड़ रुपए हो गई। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह कमाई आर्म्स डीलर, जमीन सौदों और विदेशों में फर्जी कंपनियों से हुई  है। संबित ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं गलत बोल रहा हूं तो मानहानि का केस राहुल कर सकते हैं।

राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि राहुल ने लाखों में खरीदी गई जमीन को उसके ही विक्रेता पहवा को करोंड़ों में जमीन बेची। पात्रा ने कहा कि सूती कपड़े पहनने वाले इस परिवार का कोई और व्यवसाय नही हैं लेकिन करोंड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। राहुल पर आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने जो तथ्‍य रखे उसके अनुसार दिल्ली के मेहरौली में एक फॉर्म हाउस 4.69 एकड़ (इंदिरा फार्म हाउस) फैला हुआ है जो राहुल और प्रियंका के नाम है। इन्होने एफटीआईए को रेंट पर दिया।

संबित पात्रा ने 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले में संदिग्‍ध यूनिटेक के साथ राहुल के संबंध पर भी आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि 2010 में राहुल ने गुरुग्राम में 2 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी। जिसकी कीमत 7 करोड़ से ज्यादा है। जिसमें लगभग 4 करोड़ का पेमेंट किया। 2011-12 में इससे इंट्रेंस्ट अर्निंग की। इसमें  यूनिटेक का साफ दखल है जिसका नाम 2जी स्कैम में आया था।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427