कांग्रेस-AAP गठबंधन पर आज आएगा अंतिम फैसला? राहुल ने की नेताओं संग बैठक
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए AAP के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बैठक की। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, दिल्ली प्रभारी और पार्टी के महासचिव पीसी चाको, अजय माकन समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी आज अपना अंतिम फैसला सुना सकती है। इससे पहले शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी से गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार किया था।
आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों में 3+3+1 के फॉर्म्यूले पर बात चल रही थी, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो पाया था। इस फॉर्म्यूले के तहत, 3 सीटों पर कांग्रेस, 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को उतरना था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कुछ दिन पहले दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने AAP के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया। हालांकि पिछले दिनों शीला ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने न तो उनसे और न ही राहुल गांधी से गठबंधन को लेकर संपर्क किया है।