भारतीय वायु सेना को और मजबूती देगा चिनूक हेलीकॉप्टर
चंडीगढ़ । भारतीय वायु सेना को और मजबूती प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक चिनूक हेलीकॉप्टर आज औपचारिक रूप से शामिल किया । यह चिनूक हेली कॉप्टर पाकिस्तानी सीमा पर लगाने की योजना है। इसके मिलने से वायु सेना को और मजबूती मिलेगी।
आपको बताते जाए कि करीब 11 हजार किलो तक के हथियार और सैनिकों को आसानी से उठाने में सक्षम, साथ ही ऊंचाइयों पर भी उड़ान भरने वाला अत्याधुनिक चिनूक हेलीकॉप्टर सक्षम है। चंडीगढ़ में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ चार भारी क्षमता वाले चिनूक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना को सौंप दिया । मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर को बोइंग कंपनी ने बनाया है।
चिनूक हेलीकॉप्टर की विशेषता निम्र हैं:-
ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्र में यह हेलीकॉप्टर काफी कारगर सिद्ध होगा। यह हेलीकॉप्टर छोटे से हेलीपैड और घाटी में भी आसानी से लैंड कर सकता है। यह दुनिया के 19 देशों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। भारत ने ऐसे 15 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए डील किया है।