प्रधानमंत्री मोदी बोले,बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी आजकल चैन से सो नहीं रही
कूचबिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि रैली में आने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरी कोशिश की है। रैली मैदान में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया ये मंच उनके विनाश का स्मारक है। यह बात पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को संबोधित करते हुए कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी आजकल चैन से सो नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि आजकल उनपर गालियों की बौछार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल को दीदी के कब्जे से मुक्त कराना है। मोदी ने कहा कि आप जितना मोदी-मोदी करते हैं, दीदी की बेचैनी उतनी ही बढ़ती जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है। मुझे पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं।