कांग्रेस ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को झांसा पत्र बताया
नई दिल्ली। भाजपा के घोषणा पत्र के कवर को बताते हुए कांग्रेस के नेता अहमद पटेल ने बताया कि इसमें मैं हूं, मैं हूं ही दर्शाताा है। पटेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी दिखाते हुए कहा कि हमारे घोषणा पत्र में जनता का फोटो बड़ा है और उनके घोषणा पत्र में पूरे कवर में प्रधानमंत्री का फोटो लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी बजाए जनता के लिए एक अपना माफी नाम पेश कर देना चाहिए था। इसके माध्यम से जनता को वापस छलने का प्रयास किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के घोषणा पत्र को झांसा पत्र बताया है। पांच साल में मात्र काम नाम पर बहाना बनाया गया है।सुरजेवाला ने कहा कि किसान को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया गया था, लेकिन आज फिर किसान की आय डबल करने का वादा कर डाला। लेकिन सच्चाई यह है कि कृषि की मौजूदा विकास दर 2.9 फीसदी है और इस लिहाज से किसानों की आय दोगुना करने में 28 साल लग जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान फसल की कीमत के लिए जगह-जगह थोकर खा रहे हैं।