दोहरी नागरिकता मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मिली राहत
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दोहरी नागरिकता मामले में राहत मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ दायर दोहरी नागरिकता के मामले को खारिज कर दिया है।
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आखिर आप कौन हैं? इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि वह भारत के नागरिक हैं। साथ ही सामाजिक कार्य और राजनीति करते हैं। आपको बताते जाए कि याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन की भी नागरिकता ले रखी हैं। इस वजह से लोकसभा चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील को सिरे से खारिज कर दिया। आपको बताते जाए कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर ब्रिटेन का नागरिक होने का आरोप लगाया था।