कर्नाटक: 20 से ज्‍यादा कांग्रेसी विधायक मौजूदा सरकार से नाखुश, किसी भी वक्‍त ले सकते हैं फैसला

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्‍पा के एक बयान ने एक बार फिर राज्‍य की राजनीति में हलचल मचा दी है। येदियुरप्‍पा ने आज कहा कि राज्‍य की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार से कांग्रेसी विधायक खुश नहीं हैं। उन्‍होंने यहां तक भी कहा कि कि 20 से अधिक विधायक किसी भी वक्‍त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी पहले भी बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी कड़ी टक्‍कर देने के बावजूद सरकार बनाने में असफल रही थी। 224 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस-जेडी(एस) के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं। दो निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी विधायक भी सत्ताधारी पक्ष के साथ हैं, जिससे गठबंधन का आंकड़ा 119 पहुंच जाता है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427