ICC ने रिलीज किया विश्व कप का ऑफिशियल सॉन्ग, हर मैच में गाया जाएगा इसे
लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आगामी तीस मई से शुरु होने जा रहे विश्व कप शुरू होने के 14 दिन पहले टूर्नामेंट का ऑफिशियल सॉन्ग जारी किया है. फिलहाल दुनिया भर को लोगों की निगाहें 30 से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट पर लगी हुई हैं. आईसीसी पुरूष विश्व कप दुनिया की बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें 10 लाख खेल प्रशंसक एकजुट होंगे और अरबों प्रशसंक 48 मैचों को टीवी पर देखेंगे.
किसने गाया है इस गीत को?
आईसीसी ने शुक्रवार को सभी स्ट्रीमिंग मंचों पर पुरूष विश्व कप का ‘स्टैंड बाई’ नाम का ऑफिशियल सॉन्ग जारी किया. ‘स्टैंड बाई’ नई कलाकार लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल व प्रभावी ‘रूडिमेंटल’ बैंड ने तैयार किया है. सोशल मीडिया पर फैंस इस गीत को काफी पसंद करने लगे हैं. यह गाना 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में इसे बजाया जायेगा.