सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को लगा झटका,ईवीएम पर विश्वास बनाए रखें
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। वीवीपैट के ईवीएम से 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका को ही सर्वोच्च न्यायाल ने खारिज कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी अर्जियों को बार-बार नहीं सुना जा सकता।
ईवीएम को लेकर आज विपक्षी दल बैठक करने की योजना है। इसके बाद चुनाव आयोग से ईवीएम की शिकायत करने का भी निर्णय लिया है। चुनाव आयोग ने यूपी के 4 मामलों में विपक्ष की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि ईवीएम सेफ है और वे विश्वास बनाए रखें।
टेक्नोक्रैट्स के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि वेरिफिकेशन के लिए सारे ईवीएम का वीवीपैट से मिलान कराए जाएं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह मेरिट के मुताबिक नहीं है। इस बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों को भी निरस्त कर दिया है।