राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों की मतगणना शुरू, भाजपा 24 सीटों पर आगे
जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई । शुरुआती रूझानों में भाजपा 24 सीटों पर आगे चल रही है, और 1 पर कांग्रेस पार्टी आगे है।
25 केन्द्रों पर राउंडवार मतगणना हो रही है।
पांच बूथों की ईवीएम एवं वीवीपैट पर्ची के मतों का किया जाएगा मिलान
प्रत्येक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों का रैंडमली चयन कर ईवीएम के मतों और वीवीपैट पर्चियों से वोटों का मिलान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का चयन कर उसकी ईवीएम के मतों एवं वीवीपैट की पर्चियों से मतों का मिलान किया जाता था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों का लाॅटरी द्वारा चयन किया जाएगा। रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा यह चयन प्रक्रिया लोकसभा प्रत्याशियों या उनके द्वारा नियुक्त एजेंट और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उस लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न की जाएगी।