गोवा के 4 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, विधानसभा में संख्या हुई पूर्ण
पणजी। गोवा में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले चार नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय में कार्यवाहक स्पीकर माइकल लोबो ने शपथ दिलाई। कांग्रेस से अटानासियो मोनसेरेट और भाजपा से सुभाष शिरोडकर, दयानंद सोपते और जोशुआ डिसूजा – क्रमश: पणजी, शिरोडा, मंद्रेम और मापुसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं।
उपचुनाव दो चरणों में 23 अप्रैल और 19 मई को हुए थे। इन विधायकों के चुने जाने से गोवा विधानसभा में फिर से विधायकों की पूर्ण संख्या 40 हो गई है। सत्तारूढ़ भाजपा के वर्तमान में 17 विधायक हैं और उसे गोवा फॉरवर्ड के तीन विधायकों, तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है। विपक्ष में कांग्रेस के 15 विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक विधायक शामिल है।