मोदी सरकार 2.0 को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स 40000 और निफ्टी 12000 के पार
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत शेयर बाजार में धमाकेदार रही। शुक्रवार को बाजार खुलते ही दोनों महत्वपूर्ण सूचकांकों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 187 अंकों की तेजी के साथ खुला और 40000 के स्तर को पार कर गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12000 के स्तर को तोड़कर ट्रेड कर रहा है।
फिलहाल (सुबह 9.42 बजे) बीएसई सेंसेक्स 254 अंकों की तेजी के साथ 40,086 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 79.90 अंकों की तेजी के साथ 12025 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स 329.92 अंकों की तेजी के साथ 39,831.97 अंक पर और निफ्टी 84.80 अंक मजबूत होकर 11,945.90 अंक पर बंद हुआ था।