कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक शुरू, विपक्ष के नेता का चुनाव किया जाएगा
नई दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक प्रारंभ हो गई है। इस बैठक में नेता विपक्ष का चुनाव किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी में से कोई एक इस पद के लिए चुना जा सकता है। लोकसभा चुनाव में जीते नवनिर्वाचित सांसद भी आज पहली बार दोनों नेताओं से मिलेंगे। इसके साथ राज्यसभा सदस्य भी बैठक का हिस्सा होंगे। बैठक में आगामी संसद सत्र की रणनीति भी तय की जाएगी।
कांग्रेस के सामने मुश्किल यह है कि लोकसभा में उसके पास मात्र 52 सांसद हैं। विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सिर्फ 44 संसद ही थे।