तेलंगाना में 12 MLA ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने वाले अपने 18 में से 12 विधायकों के पार्टी छोड़ने के तौर तरीके को ‘दिन दहाड़े लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह देश के लिए स्वस्थ परिपाटी नहीं है और यह जनादेश की हत्या है जिसके लिए तेलंगाना की जनता कभी माफ नहीं करेगी।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जिस तरह से जनादेश और लोकतांत्रिक परिपाटयों की हत्या की जा रही है, वह ऐसी चीज है जिसे भारत को नहीं अपनाना चाहिए। भारतीयों को इस तरह दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या का अभ्यस्त नहीं होना चाहिए।’’तेलंगाना में कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए उसके 18 में से 12 विधायकों ने अपने समूह के बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ तेंलगाना राष्ट्र समिति में विलय की इच्छा प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को प्रतिवेदन दिया।