भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू होने से कश्मीर के लोगों का जीवन तनाव रहित होगा: अब्दुल्ला
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर मुद्दे के हल के लिए देश के बाहर और देश के अंदर वार्ता की अपील करते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि केन्द्र की नयी सरकार हालिया आमचुनाव में मिले प्रचंड जनादेश का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करने में करेगी। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा बातचीत शुरू होने से हमारे राज्य के लोगों को असुरक्षा और तनाव रहित बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि केन्द्र का नया शासन प्रचंड जनादेश का इस्तेमाल राज्य में शांति का युग लाने में करेगा।’’उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के माध्यम से पड़ोसी मुल्क से बातचीत करने की केन्द्र सरकार से मांग करते रहेंगे। देश के भीतर भी केन्द्र को पक्षकारों से बातचीत की पहल करनी चाहिए। अब्दुल्ला ने यहां उनसे मुलाकात के लिए आए कई प्रतिनिधिमंडलों से यह बात कही।