उन्नाव बलात्कार मामला: विधयाक कुलदीप सिंह सेंगर का आरोपी भाई अतुल गिरफ्तार
नई दिल्ली: उन्नाव में महिला से रेप और मारपीट के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई को गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप के भाई अतुल सिंह सेंगर पर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट का आरोप है। दो दिन पहले पीड़ित महिला ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी और कल पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए। साथ ही कई पुलिसवालों को भी सस्पेंड किया गया है। अब इस मामले में विधायक के भाई अतुल को गिरफ्तार किया गया है।
उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बोली बता रही है कि पीड़ित परिवार के बारे में वो क्या सोच रखते हैं। एक महिला गैंगरेप का संगीन आरोप लगा रही है और विधायक पीड़ित और उसके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। विधायक सेंगर की हंसी बता रही है कि कैसे वो उत्तर प्रदेश की कानून को ठेंगा दिखा रहें। पता नहीं विधायक की नजरों में निम्न स्तर के लोग कौन से होते हैं। कुलदीप सिंह सेंगर को ना पूछताछ का कोई खौफ है, ना गिरफ्तारी का। वो हंसी में उड़ा रहे हैं पीड़ित परिवार के आरोपों को, उनकी तकलीफों को, उनके दर्द को और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को।
फिलहाल 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए लेकिन परिवार वालों को पुलिस की कार्रवाई पर यकीन नहीं इसलिए पीड़ित का परिवार यूपी पुलिस से शव का पोस्टमार्टम तक नहीं करना चाहता था। शाम होते होते परिवार वाले मान गए लेकिन जांच वो सीबीआई से कराना चाहते हैं ताकि हर आरोपी सलाखों के पीछे हो।
आरोप भाजपा के विधायक पर हैं। सीएम आदित्यनाथ इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहते। उन्होंने साफ कर दिया है कि केस की जांच में कोई कमी नहीं रहेगी और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। फिलहाल स्थिति ये है कि पुलिस विधायक के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे पा रही है और परिवार पोस्टमॉर्मट हाउस के बाहर ही इंसाफ के लिए धरने पर बैठा है।