PM मोदी की अध्यक्षता में आज होगी नीति आयोग की बैठक, ममता नहीं आएगी
नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 की पहली नीति आयोग की बैठक आज होगी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल शामिल होंगे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाग नहीं लेगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का कहना है कि वे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करेंगे और इसके लिए वो पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिल चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का एजेंडा लगभग तय हो गया है। इसमें जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा पर बात के साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। नीति आयोग की बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी।